UGC-NET Exam June Cancelled: यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम रद्द, इस वजह से NTA ने लिया फैसला

UGC-NET Exam June Cancelled: यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम रद्द, इस वजह से NTA ने लिया फैसला

UGC-NET Exam June Cancelled: यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम रद्द कर दिया गया है.  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (NTA) एग्जाम कैंसल होने की अधिसूचना जारी की है. 18 जून मंगलवार को हुई थी परीक्षा. लगभग 11 लाख लोग इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. पेपर लीक होने के चलते लिया गया है फैसला.

ugc net june exam

सीबीआई को सौंपा मामला

https://twitter.com/EduMinOfIndia/status/1803470271208124784

परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए. अब नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी अलग से शेयर की जाएगी. साथ ही इस मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा दिया गया है.

11 लाख कैंडिडेट्स को मिली मायूसी

18 जून को एनटीए ने 2 शिफ्ट में एग्जाम लिया था. इस परीक्षा में देशभर से 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए थे. एग्जाम कैंसल होने से अब इन उम्मीदवारों को मायूसी मिली है. UGC NET June 2024 के Exam देश के 317 शहरों में 1205 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.

पहले ही सवालों के घेरे में NTA

NTA NEET परीक्षा में 67 टॉपर्स अनाउंस करके सवालों के घेरे में है। कुछ राज्यों में NEET कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि उन्हें गलत भाषा के प्रश्न पत्र दिए गए. NTA ने लॉस ऑफ टाइम के कंपनसेशन में स्टूडेंट्स को मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स दिए. वहीं इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 नंबर मिले। NTA इस वजह से सवालों के घेरे में आ गई. वहीं पटना, नालंदा और गुजरात के गोधरा में पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article