UGC NET Exam Dates Update: UGC NET एग्जाम की नई डेट जारी, 21 और 27 जनवरी को होगी परीक्षा

यूजीसी नेट की नई डेट्स जारी हो गई हैं। अब 21 और 27 जनवरी को परीक्षा होगी।

UGC NET Exam 2024 dates

UGC NET Exam Dates Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET एग्जाम की नई डेट जारी कर दी हैं। दरअसल एनटीए ने यूजीसी नेट की परीक्षा मकर संक्रांति के कारण पोस्टपोन कर दी थी। अब ये परीक्षा 21 और 27 जनवरी को होगी। परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड भी जल्दी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होंगे। बता दें, 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित होगी।

15 जनवरी को होने वाली थी परीक्षा 

NTA ने 13 जनवरी को नोटिस किया था कि 15 जनवरी की परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है। NTA डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ‘15 जनवरी को त्योहारों के चलते एग्जाम पोस्टपोन करने के मांग की जा रही थी। कैंडिडेट्स के हित को ध्यान में रखते हुए एग्जाम को पोस्टपोन किया गया है। नई तारीख जल्द अनाउंस की जाएगी।' 

UGC NET एग्जाम पैटर्न

यूजीसी नेट में दो परीक्षाएं होती हैं। पेपर 1 सभी के लिए कॉमन एग्जाम होता है। इस पेपर में अधिकतम अंक 100 होते हैं। वहीं पेपर 2 में स्पेसिफिक सब्जेक्ट होता है। इसमें मैक्सिमम मार्क्स 200 होते हैं। 

UGC NET एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

-किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। 

-जनरल कैटेगरी के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स।

-एससी/ एसटी/ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी के पास 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। 

एज लिमिट :

-जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के 30 साल की एज लिमिट तय है।

-NET के लिए कोई एज लिमिट नहीं है।

-एज में छूट नियमानुसार दी जाती है।

पेपर 1 के लिए रिकमेंडेड बुक 

यूजीसी नेट के पेपर 1 के लिए ‘के वी एस मदान’ बुक रिकमेंड की जाती है। इस बुक में 10 यूनिट आती हैं। हर यूनिट पर बराबर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। परीक्षा में हर यूनिट से 5 सवाल पूछे जाते हैं। 

पेपर 2 के लिए रिकमेंडेड बुक

यूजीसी नेट के पेपर 2 के लिए ‘केवल जे कुमार, अरिहंत’ बुक रिकमेंड की जाती है। इस किताब में भी 10 यूनिट होती हैं। हर यूनिट में 7-8 चैप्टर्स होते हैं। इस पेपर के लिए इग्नू का स्टडी मटेरियल भी रिकमेंड किया जाता है। 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article