UGC Assistant Professor Bharti: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर! अब परीक्षा में सिर्फ गोला काला करने से काम नहीं चलेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में अब वस्तुनिष्ठ सवालों (Objective Type Questions) की जगह दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions) पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर अभ्यर्थियों को विस्तार से लिखने होंगे।
क्या है बदलाव?
अब तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (Assistant Professor Recruitment Exam) में स्क्रीनिंग टेस्ट के तहत बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाते थे, जिनमें चार विकल्प होते थे और अभ्यर्थियों को सही उत्तर चुनकर ओएमआर शीट(OMR Sheet) में गोला भरना होता था। यह परीक्षा केवल छंटनी के लिए होती थी, मेरिट में इसका कोई योगदान नहीं था। लेकिन अब, परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है।
बदला जाएगा परीक्षा का पाठ्यक्रम
अब स्क्रीनिंग परीक्षा का नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इसके तहत अभ्यर्थियों को अपने विषय की गहराई से समझ साबित करनी होगी। पहले स्क्रीनिंग परीक्षा में केवल चार विकल्पों में से एक को चुनकर ओएमआर शीट पर गोला भरना होता था, लेकिन अब विस्तार से उत्तर लिखने होंगे।
यह भी पढ़ें- 40 घंटे के धरने के बाद नवविवाहिता शालिनी को मिली ससुराल में एंट्री
अब मेरिट में भी जुड़ेंगे परीक्षा के अंक
पहले स्क्रीनिंग परीक्षा केवल छंटनी के लिए होती थी, और मेरिट में इसका कोई योगदान नहीं था। चयन केवल इंटरव्यू के अंकों के आधार पर होता था। लेकिन अब स्क्रीनिंग परीक्षा के 75% अंक और इंटरव्यू के 25% अंक जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी।
क्यों किए गए बदलाव?
सरकार का मानना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को गहरी विषयगत समझ होनी चाहिए। यही वजह है कि स्क्रीनिंग परीक्षा में अब ऐसे सवाल पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर लिखने होंगे। इससे अभ्यर्थियों की लेखन क्षमता और विषय की गहराई से समझने की क्षमता का मूल्यांकन किया जा सकेगा।
शासन से मंजूरी का इंतजार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इन बदलावों का प्रस्ताव पहले ही सरकार को भेज दिया था। उच्च शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा निदेशालय की स्वीकृति के बाद अब बस अंतिम मंजूरी का इंतजार है। शासन से हरी झंडी मिलते ही भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
क्या होगा अभ्यर्थियों पर असर?
- अब केवल रट्टा मारने से काम नहीं चलेगा, बल्कि गहरी विषयगत समझ जरूरी होगी।
- परीक्षा में सफल होने के लिए उत्तर विस्तार से लिखने की आदत डालनी होगी।
- स्क्रीनिंग टेस्ट अब सिर्फ छंटनी के लिए नहीं बल्कि मेरिट में अहम भूमिका निभाएगा
यह भी पढ़ें- UP: कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन!