MP में प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर UGC सख्त: सरकार को कार्रवाई के दिए निर्देश, इन नियमों का पालन न करने पर होगा एक्शन

UGC Action MP Private Universities: MP में प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर UGC सख्त: सरकार को कार्रवाई के दिए निर्देश

MP में प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर UGC सख्त: सरकार को कार्रवाई के दिए निर्देश, इन नियमों का पालन न करने पर होगा एक्शन

UGC Action MP Private Universities: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एनएसयूआई (NSUI) की शिकायत पर ध्यान देते हुए मध्यप्रदेश में संचालित निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है।

पत्र में यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई का अधिकार राज्य सरकार के पास है। इसमें एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार की शिकायत का भी उल्लेख किया गया है।

publive-image

नियमों के उल्लंघन को लेकर मिली थी शिकायत

शिकायत में उल्लेख किया गया था कि राज्य में शिक्षा माफिया द्वारा संचालित निजी विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर UGC ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि इन विश्वविद्यालयों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और पूरी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए।

प्राइवेट कॉलेजों को लेकर ये शिकायत

राज्य में 70% से अधिक निजी विश्वविद्यालय केवल कागजों पर चल रहे हैं। इन संस्थानों में न तो नियमों के अनुसार स्टाफ है और न ही मानकों के अनुरूप भवन। हाल ही में मध्यप्रदेश निजी

विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने 32 विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर योग्य कुलपति नियुक्त करने के निर्देश दिए।

कई विश्वविद्यालय पतों पर चल रहे हैं। उदाहरण के लिए, भोपाल के नाम पर छात्रों का प्रवेश लिया जाता है, लेकिन कॉलेज रायसेन, विदिशा या सीहोर में संचालित हो रहा है।

कुछ विश्वविद्यालय डिग्रियां बेचने में लिप्त हैं। छात्रों के प्रवेश का कोई निश्चित समय नहीं है, और पूरे साल दाखिले जारी रहते हैं।

निजी विश्वविद्यालय छात्रों से अटेंडेंस लेट फीस और जुर्माने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Mohan Cabinet की Meeting में MP के युवाओं को लेकर बड़ा फैसला, रोजगार को लेकर ये मिशन चलाएगी सरकार!

NSUI ने भी की कार्रवाई की मांग
रवि परमार ने मांग की है कि मध्यप्रदेश में संचालित सभी निजी विश्वविद्यालयों की गहन जांच की जाए। विश्वविद्यालयों को बंद कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए भी बेहद जरूरी है।
परमार ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए, राज्य सरकार और UGC से अपील है कि इस मामले में सख्त कदम उठाकर दोषी संस्थानों को बंद किया जाए।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article