नेट या एप्प पर मिलेगा UG और PG के छात्रों को पेपर, ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे दे सकेंगे एग्जाम

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने mp UG and PG students कोरोना महामारी के भयावह रूप लेने के बाद अब विश्वविद्यालय स्टूडेंट के लिए बड़ा बयान दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय में होने वाली स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) परीक्षा घर बैठकर दी जा सकेगी।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा को लेकर मीडिया से चर्चा..@JansamparkMP @ChouhanShivraj@vdsharmabjp @highereduminmp @BJP4MP @BJP4India @EduMinOfIndia pic.twitter.com/fvpbu5bADO
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 17, 2021
मंत्री ने कहा कि अब सभी यूजी और पीजी के छात्र को नेट पर या एप के माध्यम से पेपर मिलेगा। घर पर ही कॉपी या खाली पेज पर लिख कर पास के सेंटर पर जमा करना होगा। उच्च शिक्षा ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी परीक्षा घर बैठ कर देना होगी। जिसके तहत पास के कलेक्शन सेंटर पर कॉपी तय समय सीमा में विद्यार्थियों को सेंटर पर जाकर जमा करनी होगी।