UFO: आसमान में दिखा एलियंस का UFO!, डरे लोग, पुलिस ने ये बताया

UFO: आसमान में दिखा एलियंस का UFO!, डरे लोग, पुलिस ने ये बताया UFO: UFO of aliens seen in the sky!, scared people, police told this

UFO: आसमान में दिखा एलियंस का UFO!, डरे लोग, पुलिस ने ये बताया

UFO: एलियंस को लेकर अक्सर कई तरह की बातें की जाती है। कई बार एलियन और यूएफओ देखने के अलग-अलग दावें किए जाते रहे है। जिसमें कभी-कभी वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ जाते है। ऐसा माना जाता है कि वे इसी दुनिया के रहवासी है। हाल ही में दक्षिण कोरिया से कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे कुछ लोगों ने यूएफओ समझ लिया और हैरान हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना दक्षिण कोरिया की बताई जा रही है। दरअसल हुआ यूं कि दक्षिण कोरिया में कुछ जगहों पर कुछ अजीब और रहस्यमयी चमकती चीज दिखाई दी। रहस्यमयी चमकती लाईट को देख दावा किया जा रहा है कि हो सकता है वह UFO है। लेकिन जब मामला पुलिस के पास गया तब सच्चाई बाहर निकल कर सामने आई।

जानें क्या है सच्चाई

बता दें कि जिस चमकीली चीज को देख लोगों ने उसे एलियंस का घर समझा, वह कुछ और ही निकला। असल में यह चमकीली घटना यूएफओ नहीं बल्कि खुद दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा लॉन्च किया गया एक रॉकेट था। वहीं अगले दिन इस बात की जानकारी देश की सेना ने भी दी थी। यह एक सीक्रेट रॉकेट लॉन्च टेस्ट था।

publive-image

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले कुछ महीनों में कई बार बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्ट कर चुका है। इस वजह से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि जिस ऑब्जेक्ट को लोगों ने देखा वह उत्तर कोरिया का मिसाइल टेस्ट लगा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article