Udit Narayan Kiss Video: सिंगर उदित नारायण ने सबके सामने लड़की के होठों पर किया किस, देखें वीडियो

Udit Narayan Kiss Video: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने कॉन्सर्ट के दौरान एक लड़की को सबसे सामने होठों पर किस कर दिया। लड़की खुद शॉक हो गई कि ये क्या हुआ। अब वीडियो वायरल हो रहा है।

udit narayan kiss video viral girl music concert

Udit Narayan Kiss Video: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक लड़की को होठों पर किस कर दिया। लड़की भी चौंक गई कि अचानक ये क्या हुआ। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग उदित नारायण को उनकी इस हरकत पर ट्रोल कर रहे हैं।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/xeWwc2ux-Website-reel_5.mp4

पहले फीमेल फैंस के गालों पर किया किस

वायरल वीडियो में उदित नारायण अपनी हिट फिल्म मोहरा का गाना टिप-टिप बरसा पानी गा रहे हैं। कई फीमेल फैंस सेल्फी लेने के लिए उनके पास जाती हैं। उदित सभी महिलाओं के गालों पर किस करते हैं।

उदित नारायण ने फिर लड़की को किया लिप किस

एक लड़की उदित नारायण के पास आती है और सेल्फी लेती है। इसके बाद वो उदित के गालों पर किस करती है। उदित थोड़े चौंकते हैं और फिर लड़की की गर्दन पकड़कर उसे होठों पर किस कर देते हैं। लड़की अचानक हुए इस लिप किस से चौंक जाती है और हैरान हो जाती है।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे उदित नारायण

https://twitter.com/hemendra_tri/status/1885560147562705360

सिंगर उदित नारायण के लिप किस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस हरकत पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। इसके बाद उदित नारायण ने सफाई भी दी है।

उदित नारायण ने क्या कहा ?

सिंगर उदित नारायण ने इस किस को एक्सप्रेशन ऑफ लव बताया। उन्होंने कहा कि फैंस इतने दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। इस चीज को वायरल करके क्या करना है। वहां भीड़ में बहुत सारे लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी थे। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें किसी भी तरह हमसे मिलने का मौका मिल जाए। तो ऐसे में कुछ लोग हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं, कुछ हाथ पर किस करते हैं। ये सब दीवानगी होती है, इस पर उतना ध्यान नहीं देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: आमिर खान को फिर हुआ प्यार, जानें कौन है मिस्ट्री गर्ल

'मैं 46 सालों से इंडस्ट्री में हूं। मेरी छवि ऐसी नहीं'

उदित नारायण ने कहा कि मेरी फैमिली की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है विवाद हो। मेरा बेटा आदित्य हमेशा चुपचाप रहता है। कंट्रोवर्सी में नहीं आता। जब मैं स्टेज पर गाता हूं तो वहां एक पागलपन होता है। फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे भी लगता है उन्हें खुश होने दो। वैसे हम इस टाइप के लोग है नहीं। हमें भी फैंस को खुश करना होता है। मैं 46 सालों से इंडस्ट्री में हूं। मेरी छवि ऐसी नहीं रही है। जब फैंस मुझ पर प्यार लुटाते हैं तो मैं हाथ जोड़ लेता हूं। मंच पर यह सोचकर झुक जाता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए या ना आए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article