Lok Sabha Election Results 2024: महाराष्‍ट्र की जनता ने वोट कर बताया कौन है असल शिवसेना और NCP

Lok Sabha Election Results 2024: इलेक्शन कमीशन ने बताया की उद्धव ने पिता बालासाहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना का नाम और सिंबल गवा दिया है।

Lok Sabha Election Results 2024: महाराष्‍ट्र की जनता ने वोट कर बताया कौन है असल शिवसेना और NCP

Lok Sabha Election Results 2024: इलेक्शन कमीशन ने 17 फरवरी 2023 को ने फैसला सुनाया और बताया की उद्धव ठाकरे ने पिता बालासाहेब ठाकरे के द्वारा बनाई गई पार्टी शिवसेना का नाम और तीर-धनुष वाला सिंबल (चिन्‍ह) गवा दिया है। शिवसेना पार्टी अब एकनाथ शिंदे की पार्टी होगी।

ठीक इसी तरह 6 फरवरी 2024 को चुनाव आयोग (EC) ने फैसला सुनाया था कि शरद पवार के बागी भतीजे अजित पवार को NCP का घड़ी वाला सिंबल दे दिया जाए और अब NCP अजित पवार की होगी।

इस पर शरद ने कहा था कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि जिसने पार्टी बनाई हो उसी को बाहर कर दिया गया और सिंबल (चिन्‍ह) छीन लिया जाए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1798187460423192970

जनता ने वोट कर बताया कौन है असल

4 जून, 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) को आए लोकसभा चुनाव के रिजल्‍ट में उद्धव की शिवसेना को 10 सीटों पर जीत मिली है। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

ये रिजल्‍ट बताता है कि जनता ने पार्टी के नाम और चिन्‍ह को न देखते हुए बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को ही चुना है और जनता ने उद्धव ठाकरे के द्वारा चलाई जा रही शिवसेना को ही असल माना है।

इसी तरह 4 जून को आए नतीजों में जनता ने शरद पवार की NCP को 7 सीटें जीताकर आगे रखा है जबकी शरद पवार की पार्टी का नाम और चिन्‍ह उनके भतीजे अजित को दे दिया गया था।

इसी के साथ जनता ने EC द्वारा असल बताई जा रही अजित पवार की NCP को 1 सीट पर सिमटकर रख दिया है।

एग्जिट पोल्स हुए फेल

महाराष्ट्र में एग्जिट पोल्स को फेल करते हुए कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 13 सीटें जीती हैं। शिवसेना-UBT ने 9, NCP-शरद पवार ने 8 सीटों पर विजय प्राप्‍त की है।

कांग्रेस वाली महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज करा चुकी है। शिवसेना-NCP में तोड़-फोड़ करने के बावजूद सरकार चला रही गठबंधन ने सिर्फ 18 सीटों पर जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- आज NDA कर सकता है सरकार बनाने दावा पेश: राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां हुईं शुरू, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक भी आज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article