Uddhav Thackeray Big Setback: ठाकरे गुट को लग सकता है बड़ा झटका, 6 सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी

उद्धव ठाकरे की पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। ठाकरे की पार्टी के 6 सांसद पार्टी को छोड़ सकते हैं।

Uddhav Thackeray

Uddhav Thackeray Big Setback: महाराष्ट्र में राजनीति को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो हार के बाद अब उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी पार्टी के 9 में से 6 सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं। 

विधानसभा चुनाव में हार के बाद हो सकता है फेरबदल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद माना जा रहा है शिवसेना (UBT) में हलचल बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस नाकामी के बाद कई नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है। ऐसे में खबरें भी चर्चा में हैं कि ठाकरे गुट को बड़ा झटका देकर 6 सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी में है। 

शिंदे गुट से जुड़ सकते हैं ठाकरे गुट के सांसद 

सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की पार्टी के 6 सांसद शिंदे गुट के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि 'ऑपरेशन टाइगर' के जरिए शिवसेना के 9 में से 6 सांसद में एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से पता चला है कि आने वाले संसद सत्र से पहले इस अभियान को पूरा किया जाना है।   

ऑपरेशन टाइगर के जरिए बड़ा फेरबदल

कई दिनों से 'ऑपरेशन टाइगर' को लेकर चर्चा चल रही है। दरअसल, दल-बदल विरोधी कानून के चलते 6 सांसदों की संख्या जुटाने के लिए पिछले कुछ दिनों से सांसदों से संपर्क किया जा रहा था। यदि इस कानून से बचना था तो ठाकरे के 9 में से 6 सांसदों को अलग होना था। वरना दल-बदल विरोधी कानून में अलग हुए समूह के खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी। इसलिए दल-बदल विरोधी कानून से बचने के लिए 6 सांसदों की संख्या बहुत जरूरी थी। इसलिए सांसदों मनाने में समय लगा रहा था। अब खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के 6 सांसद एकनाथ शिंदे के गुट से संपर्क में हैं।

एकनाथ शिंदे से 6 सांसदों को मनाने में सफल

एकनाथ शिंदे की शिवसेना आखिरकार 6 सांसदों को मनाने में सफल हो गई है। साथ ही पता चला है कि इन दिनों लगातार बैठकें हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट में शामिल होने के लिए 6 सांसद तैयार हैं और वे जल्दी ही पार्टी में शामिल होंगे। ऐसे में बीजेपी भी शिंदे का समर्थन कर रही है।

ये भी पढ़ें-Airtel का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ 49 रुपए में उठा सकेंगे अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ, जानें प्लान की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article