Uddhav Government Vs Eknath Shinde: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शिवसेना के बागी विधायकों और फ्लोर टेस्ट के सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thakre Statement) चर्चा में आया है।
जानें क्या बोले मंत्री ठाकरे
यहां पर मंत्री ठाकरे ने कहा कि, सबसे बड़ा टेस्ट यही है कि जो बागी हैं, जो भाग के गए हैं, जो खुद को बागी कह रहे हैं अगर बगावत करनी होती तो यहां करते, इस्तीफा देते और सामने चुनाव के लिए खड़े रहते है। इसके अलावा ‘महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और संजय राउत को ED द्वारा समन किए जाने’ पर टिप्पणी देते हुए कहा कि, ये राजनीति नहीं है, ये अब सर्कस बन गया है।
सबसे बड़ा टेस्ट यही है कि जो बागी हैं, जो भाग के गए हैं, जो खुद को बागी कह रहे हैं अगर बगावत करनी होती तो यहां करते, इस्तीफा देते और सामने चुनाव के लिए खड़े रहते: शिवसेना के बागी विधायकों और फ्लोर टेस्ट के सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे pic.twitter.com/AEJLADxWmu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2022