Udaipur Railway Station: फूड कोर्ट, कैफेटेरिया से लेकर जाने क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं, बन रहा है हाईटेक रेलवे स्टेशन

ऐसे में ही झीलो की नगरी उदयपुर रेलवे स्टेशन का नाम सामने आ रहा है जो एक हाईटेक होने जा रहा है। खुबसूरत झीलों से सजे इस शहर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं मिलेगी।

Udaipur Railway Station:  फूड कोर्ट, कैफेटेरिया से लेकर जाने क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं, बन रहा है हाईटेक रेलवे स्टेशन
Udaipur Railway Station: जैसा कि, भारतीय रेलवे का नेटवर्क अब उन्नत होता जा रहा है वही पर कई स्टेशनों को हाईटेक बनाने के लिए विभाग काम कर रहा है। ऐसे में ही झीलो की नगरी उदयपुर रेलवे स्टेशन का नाम सामने आ रहा है जो एक हाईटेक होने जा रहा है। खुबसूरत झीलों से सजे इस शहर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं मिलेगी।

जानिए क्या कहते है रेलवे अधिकारी

यहां पर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, इन दिनों रेलवे स्टेशन को लेकर पुनर्विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. वर्तमान में उदयपुर रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग के कुछ हिस्सों को तोड़कर खुदाई का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि उदयपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती भव्य और आकर्षक बिल्डिंग को देखने मात्र से नजर आएगी। इसके अलावा इसमें बात करें तो, कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उदयपुर शहर के महत्व और पर्यटक स्थल को देखते हुए रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का काम कर रहा है।
Image

जानिए क्या होगा नया बदलाव

आपको बताते चले कि, उदयपुर रेलवे स्टेशन को 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ‘अमृत भारत स्टेशन’ के तहत फिर से तैयार किया जा रहा है। पर्यटकों को ध्यान में लेकर भी इस स्टेशन को तैयार किया जा रहा है इसमें 20  नई लिफ्ट, 26 नये एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं मिलेगी।
अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर और कोच इन्डिकेटर के साथ ही हर तरह की आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के मुख्य  भवन में कार पार्किंग, आगमन-प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article