Udaipur Murder Case Live Update: इस वक्त की बड़ी अपडेट उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर सामने आ रही है जहां पर घटना में मृतक कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में अपने पैतृक स्थान लाया गया है. आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पोस्टमार्टम के बाद लाया शव
आपको बताते चलें कि, उदयपुर के मालदास स्ट्रीट इलाके में कल दो लोगों द्वारा मारे गए मृतक कन्हैयालाल का आज अंतिम संस्कार होगा तो वहीं पर इस मामले में गृह मंत्रालय कार्यालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संपर्क की गहन जांच की जाएगी।
#WATCH राजस्थान: उदयपुर के मालदास गली इलाके में कल दो लोगों द्वारा मारे गए कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में अपने पैतृक स्थान लाया गया। pic.twitter.com/Y8DkRFfK6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक
आपको बताते चलें कि, हत्या कांड के इस बड़े मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल की घटना को लेकर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। जहां पर आगे का फैसला लिया गया है। सरकार के धारा 144 लागू करने के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि एक जुलाई को उदयपुर में हर हाल में जगन्नाथ यात्रा निकलेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हिंदुओं के पर्व होते है तो 144 लगा दी जाती है।
राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संपर्क की गहन जांच की जाएगी: गृह मंत्रालय कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022