उदयपुर। Udaipur Murder Case इस वक्त की बड़ी खबर कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) को लेकर सामने आ रही है जहां पर हत्या की घटना के बाद से जारी कर्फ्यू में प्रशासन ने बड़ी ढील दी है जहां पर 4 घंटे के लिए लोगों के लिए बाजार खोल दिए जाएंगे।
आज प्रशासन देगा ढील
आपको बताते चलें कि, जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के अनुसार, आज शनिवार को यह छूट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी। ऐसे में वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, इस हत्याकांड के विरोध में शनिवार को भी राजस्थान के 5 जिलों में बंद का ऐलान किया गया है। बीते दिन 1 जुलाई से जगन्नाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया।
हत्याकांड मामले में आगे क्या
आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को हत्याकांड के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर जांच एजेंसियां शनिवार को भी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार से जुड़े कई एंगल पर जांच-पड़ताल करेंगी। साथ ही शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों के सहयोगी मोहसिन और आसिफ से भी पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा मामले मे पाकिस्तान साजिश का हाथ होने पर NIA की जांच सीमित कर सकती है। एजेंसी ने स्थानीय स्तर पर काफी जांच कर ली है। साथ ही इंटरनेशनल एंगल और कट्टरपंथियों से जुड़े अपराधियों के कनेक्शन को लेकर अब NIA अपनी जांच दिल्ली या अन्य जगहों से कर सकती है। मामले में अब जांच केवल राजस्थान पुलिस की ATS और SIT एजेंसियाें के पास है।
हत्याकांड में बड़ा खुलासा
आपको बताते चलें कि, बर्बर हत्या के मामले में बड़े-बड़े खुलासे सामने आ रहे है जहां पर खुलासा हुआ है दो मुख्य आरोपियों के अलावा तीन और आरोपी थे जिनमें मोहसिन खान (25 साल) और आसिफ हुसैन (24 साल) को पकड़ने के बाद पूछताछ की जा रही है। यहां पर जानकारी में पता चला है कि, मोहसिन और आसिफ अलग-अलग बाइक पर रियाज और गौस को मालदास स्ट्रीट लेकर पहुंचे थे। दोनों ने रियाज और गौस को कन्हैयालाल की टेलरिंग शॉप से महज 70 मीटर दूर गली के कोने (हाथीपोल-मोती चौहट्टा मुख्य मार्ग) पर उतारा था। दोनों यही बाइक स्टार्ट करके खड़े थे और करीब से नजर रख रहे थे।