Advertisment

Chawal Price Hike: चावल होगा और महंगा, सरकार ने उबले चावल पर लगाया 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी

Chawal Price Hike: चावल होगा और महंगा, सरकार ने उबले चावल पर लगाया 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी, पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
Chawal Price Hike: चावल होगा और महंगा, सरकार ने उबले चावल पर लगाया 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी

नई दिल्ली। Chawal Price Hike: देश के प्रमुख खाद्यान्न चावल के निर्यात को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उबले हुए चावल के एक्सपोर्ट (Rice Export) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा कर 20 प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

Advertisment

सरकार ने पहले ही गैर-बासमती चावल (Non- White Basmati Rice) और प्रीमियम बासमती चावल (Premium Basmati Rice) की आड़ में सफेद गैर-बासमती चावल के अवैध निर्यात को रोकने के लिए 1200 डॉलर प्रति टन से कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा रखी है।

सबसे बड़ा अनाज निर्यातक है भारत

भारत दुनिया का सबसे बड़ा अनाज निर्यातक देश है। लेकिन देश के अन्दर बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू मार्केट पर पहले कई अनाजों के निर्यात पर रोक लगा दी। इसमें चावल सबसे प्रमुख है।

वर्तमान में की बासमती, गैर-बासमती सफ़ेद चावल सहित उबले यानी उसना चावल कीमत पिछले 12 साल के उच्चतम स्तर है। गौरतलब है कि यह बढ़ोतरी भारत के चावल एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाने के बाद आया है।

Advertisment

80 फीसदी बढ़ी चावल शिपमेंट की लागत

भारत सरकार ने पिछले महीने की 20 जुलाई को गैर-बासमती सफ़ेद चावल के निर्यात पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी। जिसके बाद अमेरिका, यूरोप सहित अन्य देशों में चावल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गयी।

इसका कारण राइस शिपमेंट का लागत का बढ़ जाना था, जो कि 80 फीसदी तक पहुंच गया। अब सरकार ने उबले हुए चावल पर 20 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी आयद की है, जिससे चावल की कीमत में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

इन देशों को होता है बासमती चावल का एक्सपोर्ट

एक आंकड़े के अनुसार, पूरी दुनिया में लगभग कुल 4 मिलियन टन बासमती राइस का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट होता है, जिसमें भारत की भागीदारी लगभग 40 फीसदी है।

Advertisment

भारत से बासमती राइस का एक्सपोर्ट मुख्य तौर पर सउदी अरब, यूएई, अमेरिका, इरान, इराक, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में होता है।

ये देश भी लगा सकते हैं चावल निर्यात पर रोक

भारत की तरह पूर्वी एशिया के कुछ देशों द्वारा चावल के वैश्विक निर्यात पर रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि चावल का पांचवां सबसे बड़ा चावल निर्यातक और भारत का पड़ोसी देश म्यांमार राइस एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा सकता है।

थाईलैंड भी चावल निर्यात को हतोत्साहित करने पर विचार कर रहा है। केवल यही नहीं, इस देश ने अपने किसानों को पानी बचाने के लिए धान की खेती कम करने की सलाह भी दी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

>> Chhattisgarh News: सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब शामिल हो सकेंगे बीएड उम्मीदवार, सुप्रीम ने दिया आदेश

>> MP News: सीएम शिवराज ने बहनों को दीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, लाड़ली बहना योजना पर कही ये बात

>> Hindi Current Affairs MCQs: 29 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा भारत के शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंद को देंगे XUV400 इलेक्ट्रिक कार, एक्स पर दी खुशखबरी

>> Margi Budh 2023: बुध होने वाले हैं मार्गी, इन जातकों के लिए होगा शुभ, मिलेगा विदेश जाने का मौका

ubla chawal price hike, chawal niryat pabandi, chawal ka bhav, gair basmati chawal niryat, rice price hike, rice price hike, rice price, rice export ban, rice price, non-basmati rice export, basmati rice, boiled rice export duty, ubla chawal export duty, chawal price news in hindi

rice export ban Non Basmati rice export Basmati Rice boiled rice export duty chawal ka bhav chawal niryat pabandi chawal price news in hindi gair basmati chawal niryat rice price Rice Price Hike ubla chawal export duty ubla chawal price hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें