UAE ने दिया IPL की मेजबानी का ऑफर,जानें

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के होने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच संयुक्त राज्य अमीरात ने बीसीसीआई को ऑफर दिया है कि वह आईपीएल को यूएई में करा सकता है। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी का ऑफर दिया था। लेकिन बीसीसीआई अधिकारी विदेश में टूर्नामेंट कराने को लेकर 3-2 में बंटे हुए हैं। आईपीएल 29 मार्च से होना था, जिसे लॉकडाउन के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर आईपीएल रद्द होता है। तो करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। बीसीसीआई 10 जून को होने वाली आईसीसी की बैठक का इंतजार कर रही है। मीटिंग में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला करना है। अगर कोरोना के कारण वर्ल्ड कप टलता है। तो उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर की खाली विंडो में आईपीएल कराया जा सकता है।