महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के मैच साउथ अफ्रीका में जारी है। इसी बीच एक खिलाड़ी ने ऐसा इतिहास रच डाला की चारों और चर्चा हो रही है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में कई युवा खिलाड़ी कमाल कर रहे है। लेकिन इस खिलाड़ी ने जो कमान किया है वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। रवांडा की तेज गेंदबाज हेनरीट इशिम्वे ने टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में चार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया। रवांडा की टक्कर जिम्बाब्वे से थी।
रवांडा ने किया कमाल
हेनरीट इशिम्वे जिम्बाब्वे की पारी का 19वां ओवर लेकर आईं। उन्होंने पहली ही गेंद पर कुदजाई चिगोरा को बोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर ओलिंडा चार भी बिना रन बनाए एलबीडब्ल्यू हो गईं। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं चिपो मोयो को भी हेनरीट इशिम्वे ने बोल्ड किया। ओवर की चौथी गेंद पर आस्था नदलालंबी को आउट कर हेनरीट ने जिम्बाब्वे की पारी 80 रनों पर समेट दी।
टूनामेंट के दौरान 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर भी जिम्बाब्वे की झटका लगा था। टीम ने आखिरी 5 विकेट 6 गेंदों के अंदर ही खो दिये। इस दौरान बल्लेबाज एक रन नहीं बना पाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए रवांडा की टीम ने 119 रन बनाए थे। रवांडा ने भी आखिरी 4 विकेट 7 गेंदों के भीतर खो दिये थे। जिम्बाब्वे ने 80 रन बनाए और रवांडा को 39 रनों से जीत मिल गई। यह टूर्नामेंट में टीम की पहली जीत है।
बता दें की इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंदबाजों ने लगातार 4 गेंदों पर चार विकेट लिये हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दो बार ये कमाल कर चुके है। तो वहीं आयरलैंड के कर्टिस कैम्पर, अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर भी ऐसा कर चुके हैं।