JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज पहुंचेगे भारत, अक्षरधाम दर्शन से करेंगे दौरे की शुरुआत

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज पहुंचेगे भारत, अक्षरधाम दर्शन से करेंगे दौरे की शुरुआत

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज पहुंचेगे भारत, अक्षरधाम दर्शन से करेंगे दौरे की शुरुआत

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का चार दिवसीय भारत दौरा
  • आज अक्षरधाम दर्शन से करेंगे दौरे की शुरुआत
  • पीएम मोदी देंगे औपचारिक डिनर 

JD Vance India visit:अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे, इवान, विवेक और मिराबेल सहित आज भारत आ रहे हैं। वे सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पहुंचेंगे। चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत वे अक्षरधाम दर्शन के साथ करेंगे। उनके आगमन पर केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री उनका स्वागत करेंगे। वेंस परिवार सहित दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेंगे।

अक्षरधाम मंदिर में दर्शन, भारतीय हस्तशिल्प की खरीदारी

दिल्ली आगमन के कुछ ही घंटों बाद उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे संभवतः किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं, जहां वे भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी करेंगे।

पीएम मोदी से शाम को मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार पर होगी चर्चा

सोमवार शाम 6:30 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बातचीत में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करने के मुद्दे शामिल होंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय पक्ष से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल रहेंगे।

पीएम मोदी देंगे औपचारिक डिनर 

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में औपचारिक डिनर देंगे। इसके तुरंत बाद, जेडी वेंस और उनका परिवार दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होगा।

जयपुर और आगरा में भी घूमेगा वेंस परिवार

भारत प्रवास के दौरान वेंस परिवार जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेगा। इस दौरान वे भारत की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करेंगे। उनके साथ पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के पांच वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं।

यह भी पढ़ें:  UP: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देश की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था देख PoK भी करेगा भारत में शामिल होने की मांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article