U.P News: UP के हार्दिक की मोहब्बत में नीदरलैंड से दतौली आई गैबरीला, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

U.P News: यूपी के फतेहपुर जिले के हार्दिक ने नीदरलैंड की गबरीला से शादी रचा ली है. फतेहपुर में रीति-रिवाजों को निभाते हुए दोनों ने .

U.P News: UP के हार्दिक की मोहब्बत में नीदरलैंड से दतौली आई गैबरीला, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

U.P News: यूपी के फतेहपुर जिले के हार्दिक ने नीदरलैंड की गैबरीला से शादी रचा ली है।  फतेहपुर में रीति-रिवाजों को निभाते हुए दोनों ने सात फेरे लिए।  इस दौरान हल्दी की रस्म हुई और महिलाओं ने गीत गाए।  रिश्तेदारों ने डांस किया। इसके बाद बुधवार रात को दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। स्टेज पर बड़ों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। फिर देर रात तक शादी की सारी रस्में चलीं।

जानिए हार्दिक और गैबरीला की लव स्टोरी

हार्दिक के प्यार में नीदरलैंड से यूपी के गांव आई गैबरीला, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, PHOTOS - Netherlands girl falls in love with village boy married as per Hindu customs Fatehpur

ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के राधेलाल वर्मा का बेटा हार्दिक वर्मा 7 साल पहले नौकरी के सिलसिले में नीदरलैंड गया था।  वहां उसकी एक दवा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर नौकरी लग गई।  इसी दौरान उसकी मुलाकात साथ काम कर रही गैबरीला डूडा से हुई।

जानें कैसे बढ़ी नजदीकियाँ

हार्दिक के प्यार में नीदरलैंड से यूपी के गांव आई गैबरीला, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, PHOTOS - Netherlands girl falls in love with village boy married as per Hindu customs Fatehpur

नीदरलैंड में साथ काम करते-करते धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं।  दोस्ती प्यार में बदल गई।  एक दिन हार्दिक ने गैबरीला के घर जाकर प्यार का इजहार कर दिया।  गैबरीला ने भी हार्दिक के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया।  फिर तीन साल तक वो लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।  आखिर में कपल ने शादी करने का निर्णय ले लिया।

गांव में विदेशी बहू के आने की चर्चा जोरों पर

हार्दिक के प्यार में नीदरलैंड से यूपी के गांव आई गैबरीला, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, PHOTOS - Netherlands girl falls in love with village boy married as per Hindu customs Fatehpur

हार्दिक वर्मा का परिवार तकरीबन 40 साल से गुजरात के गांधीनगर में रह रहा है।  26 नवंबर को पूरे परिवार की मौजूदगी में हल्दी की रस्म हुई। 28 नवंबर की रात को दोनों ने शादी कर ली। दतौली गांव में विदेशी बहू के आने की चर्चा जोरों पर हैं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने लड़की की डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल की।

गुजरात में होगा रिसेप्शन

हार्दिक वर्मा अपनी शादी से बहुत खुश हैं।  उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को पूरा परिवार दतौली गांव से गुजरात के गांधीनगर जाएगा। हमारा पूरा परिवार वहीं रहता है।  फतेहपुर में हमारा पुश्तैनी घर है। इसलिए शादी यहां आकर की।  गुजरात में 11 दिसंबर को गैबरीला डूडा के पिता मार्सिन डूडा और मां बर्बरा डूडा के अलावा अन्य परिवार के सदस्य आएंगे।  सभी लोगों की मौजूदगी में वहां रिसेप्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 

Digital Arrest Scam: भूल कर भी न उठाएं अनजान वीडियो कॉल, नहीं तो हो सकतें हैं ठगी का शिकार

CG News: मरवाही में किसानों का आरोप, कर्मचारी धान पासिंग के नाम पर वसूल रहे अवैध पैसा, जिम्मेदार बेखबर

1 December History: कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह है साल के अंतिम महीने का पहला दिन, जानें आज की विशेष घटनायें

Actor Ranveer Singh: अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजे गए एक्टर रणवीर सिंह, अभिनेता जॉनी डेप का आभार किया व्यक्त

Cold Water Bath Benefits: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना होता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Search Words: wedding, Bansal News, Uttar Pradesh, Reception in Gujrat, India weds Netherland, hindu ritual wedding

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article