सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मडई एरिया में एक दूसरे पर कूदकर लड़ने लगे दो बाघ, लोगों ने रिकॉर्ड किया रोमांचक नजारा, देखें VIDEO
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मडई एरिया में गर्मी के मौसम में भी पर्यटकों को बाघ के दीदार हो रहे हैं… मंगलवार को भी अलग-अलग स्थान पर चार बाघ दिखाई दिए… मोटर वोटिंग के दौरान बैक वाटर के किनारे दो बाघ अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को नजर आए… वहीं दूसरी ओर जंगल सफारी के दौरान दो बाघ तालाब में नहाते हुए दिखाई दिए… दरअसल इस समय बाघों के लिए मडई में अनुकूल वातावरण है… और सभी जंगल सफारी की बुकिंग फूल चल रही है… ऐसे में पर्यटकों के आने से आमदनी भी हो रही है… वहीं पर्यटक भी खुश है…