हाइलाइट्स
-
नक्सली क्षेत्र होने से वाहन से ले जा रहे थे सामान
-
कैंप का सामान ले जा रही पिकअप खाई में गिरी
-
पिकअप में तीन जवान समेत 1 ड्राइवर था सवार
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का पिकअप वाहन के ब्रेक फेल हो गए। इससे वाहन अचानक से खाई में जा गिरा।
इस हादसे में CAF के दो जवानों की मौत हो गई। वहीं एक जवान और एक ड्राइवर गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज किया जार हा है।
यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सामरी पाठ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बीती बुधवार की रात बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके की 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से CAF के 3 जवानों की टीम पिकअप में सवार होकर चुनचुना पुंदाग के लिए रवाना हुई थी।
पिकअप से दो बार सामान पुंदाग कैंप भेजा भी गया था। रात 8 बजे के करीब तीसरी ट्रिप लेकर पिकअप भुताही मोड के पास पहुंची, वाहन का ब्रेक फेल (Chhattisgarh Accident) हो गया। पिकअप करीब 20 फीट गहरी खाई में गिरी।
कैंप शिफ्टिंग कर रहे थे जवान
जानकारी मिली है कि सामरी क्षेत्र में बुधवार को कैंप शिफ्टिंग का काम जवान कर रहे थे। इसी दौरान बीच रात में CAF जवान किराए के पिकअप (Chhattisgarh Accident) वाहन में सामान लेकर जा रहे थे।
तभी पिकअप बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में केबिन में सवार मेजर फते बहादुर और पीछे ट्राली में सवार जवान नारायण प्रसाद वाहन में दब गए, इससे दोनों की मौत हो गई।
वहीं ड्राइवर और एक जवान गंभीर घायल हैं।
घायलों का चल रहा इलाज
खाई में गिरी पिकअप (Chhattisgarh Accident) में पीछे बैठे जवान रामप्रताप मंडावी और ड्राइवर गंभीर घायल हो गए।
जिन्हें सीएएफ बटालियन और सामरी पुलिस की टीम ने बाहर निकाला गया। दोनों घायलों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Shikshak Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की होगी बम्पर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, इतने पद हैं खाली
इसलिए हादसे का शिकार हुई
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Accident) में सीएएफ के जवान रामचंद्रपुर से सामान के साथ सबाग पहुंचे थे।
इसके आगे का क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, इससे जवानों से भरी बस को ले जाने से पहले रोड ओपनिंग की गई थी। जवानों के सामानों को पिकअप से लेकर जा रहे थे।
इसी बीच पिकअप हादसे का शिकार हो गई और दो जवानों की मौत हो गई।