महू आर्मी कैंट एरिया से दो बहनें पकड़ाई, जासूसी का संदेह, पाकिस्तान नागरिकों से थे संपर्क, हो सकते हैं बड़े खुलासे

इंदौर: महू आर्मी कैंट एरिया में दो युवतियों और एक पुरुष को जासूसी के संदेह में महू पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों युवतियां बहनें हैं और उनकी उम्र 27 व 31 साल है। पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी इनसे प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। कॉल डिटेल्स व घर की तलाशी भी ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक अबतक दोनों युवतियों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
IG हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक महू आर्मी कैंट एरिया में दो महिलाओं और एक पुरुष को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। उनका कहना है कि फिलहाल कुछ जरूरी तथ्य मिले हैं और पूछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई तथ्यों की पुष्टि के आधार पर की जाएगी। युवतियों से कुछ सामान जब्त हुए हैं उनकी जांच की जा रही है।
वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों युवतियां पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थीं और दोनों युवतियों के पिता सेना से रिटायर्ड हैं। एटीएस, एनआईए, आईबी और इंदौर क्राइम ब्रांच युवतियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल मामले में खुलकर कुछ भी नहीं कह रही।