फिरोजाबाद (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ज़िले के थाना मठसेना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के गुड़गांव से रायबरेली जा रही एक निजी बस हाईवे पर खड़े एक टैंकर से भिड़ गई, जिससे बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (नगर) एम सी मिश्रा ने बताया कि बस गुड़गांव से रायबरेली जा रही थी तभी हाईवे पर वह खड़े टैंकर से भिड़ गई, जिससे उसमें सवार कुलकांति (32) और अवधेश (40) की मौत हो गई। वहीं महिला के छह साल के बेटे अनुराग सहित चार लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यात्रियों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल शोभना
शोभना