Viginia Beach: समंदर किनारे बीच पर दो बार ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों ने गंवाई जान, 8 घायल

वर्जीनिया बीच (अमेरिका)। (एपी) वर्जीनिया बीच पर अटलांटिक महासागर के किनारे गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। वर्जीनिया बीच पुलिस ने शनिवार को एक बयान में बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनकी आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच हैं। उनके खिलाफ हमला करने और हथियारों का लापरवाही से इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं। गोलीबारी की पहली घटना शुक्रवार रात 11 बजे एक ऐसे इलाके में हुई, जहां कई होटल, क्लब और रेस्तरां हैं और यहां अकसर लोगों की भीड़ रहती है।
Mass shootings last night in Philly, Virginia Beach and Memphis- but there was no wall-to-wall coverage because it did not fit the media's narrative.
— toddstarnes (@toddstarnes) March 27, 2021
पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि किसी समूह के लोगों के बीच लड़ाई हो जाने के कारण यह गोलीबारी हुई। पुलिस विभाग के बयान में कहा गया है, ‘‘कई लोगों ने हथियार निकाले और एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए।’’ पुलिस ने बताया कि गश्त कर रहे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन कुछ समय बाद और गोलियां चलीं। उन्होंने बताया कि दूसरी बार हुई गोलीबारी में घटनास्थल के पास खड़ी एक महिला की मौत हो गई। गोलीबारी की इन घटनाओं में एक अन्य व्यक्ति मारा गया।