नोएडा में दो लोग हुए साइबर ठगी के शिकार

नोएडा, एक जनवरी (भाषा) नोएडा में दो लोगों ने पुलिस में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह ने बताया कि सेक्टर 15 में रहने वाले अरुण कुमार ने थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि फोन पर एक कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने उनके खाते से तीन बार में करीब 18,000 हजार रुपए निकाल लिए।
थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह की शिकायत हरौला गांव में रहने वाली सृष्टि राय ने दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 15,000 रूपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
भाषा सं. मानसी
मानसी