महाराष्ट्र में पुलिस के सामने किशोरी को धमकी देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नागपुर (महाराष्ट्र), दो जनवरी (भाषा) नागपुर के सेमिनरी हिल्स इलाके में पुलिस की मौजूदगी में एक किशोरी को कथित रूप से गालियां और धमकी देने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को जब यह लड़की अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रही थी तब यह घटना घटी। वह मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ राजकिरण जियालाल चंद्रहास (36) और राकेश धनराज राउत (29) की मोटरसाइकिल से पीड़िता का दोपहिया वाहन गलती से थोड़ा सा टकरा गया था। तब दोनों ने लड़की और उसके भाई का पीछा किया तथा उनका रास्ता रोककर उन्हें गालियां दीं।’’
पुलिस के अनुसार लड़की की शिकायत पर चंद्रहास और राउत (दोनों हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार कर लिये गये।
भाषा राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र