जालना, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में दो व्यक्तियों को खड़े वाहनों से डीजल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
सहायक पुलिस निरीक्षक संभाजी वादाते ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को डुलेगांव रोड पर एक जाल बिछाकर राममूर्ति गांव निवासी रमेश डगडूबा मागरे (38) और सांवरगांव हड़प निवासी संतोष शिवसिंह जोनवाल (26) को पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखते ही दोनों मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने अभियान चलाकर उन्हें चार घंटे के बाद पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी खड़े किये गए वाहनों को निशाना बनाते थे और डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करते हुए ईंधन चुराते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया गया 140 लीटर डीजल और चोरी में इस्तेमाल की गई तीन कारें भी जब्त की हैं।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा. अमित पवनेश
पवनेश