हाइलाइट्स
-
ऑपरेशन में देरी, आपसी झगड़े में गई जान
-
जांच में दोषी डॉक्टर को किया बर्खास्त
-
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. को किया सस्पेंड
CG News: राजधानी रायपुर के उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामन आई है। जहां पिछले दिनों दो नवजात की मौत हो गई थी। इसमें दो डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।
नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा (CG News) किया था। इस मामले की जांच के बाद लापरवाही पाए जाने पर एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं दूसरे डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
CHMO जांच में पाया दोषी
सोमवार 1 जुलाई को 2 नवजात बच्चों की मौत (CG News) के मामले की शिकायत के बाद जांच की गई। जांच में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दो डॉक्टरों को दोषी पाया।
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते डिलीवरी के दौरान 2 बच्चों की जान चली गई। इस जांच के बाद शासन ने एक सविंदा डॉक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
वहीं स्वास्थ्य केंद्र के एक प्रभारी डॉक्टर को सस्पेंड किया है।
जांच दल ने पांच घंटे की पूछताछ
स्वास्थ्य केंद्र में संविदा डॉ. के पद में पदस्थ डॉ. पूनम सरकार से तीन सदस्यीय जांच (CG News) टीम ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की और घटना के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित की।
जांच दल ने पाया कि डिलीवरी के दौरान डॉ. पूनम ने प्रोटोकॉल में लापरवाही बरती। इसके कारण उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया है।
इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील साहू ने भी इस मामले में घोर लापरवाही बरती। उन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का परिचय दिया, इसके चलते उन्हें संस्पेंड किया गया है।
इसलिए गई थी दो नवजात की जान
बच्चे और परिजनों को अस्पताल (CG News) लेकर आने वाली मितानिन ललिता साहू ने ने जानकारी दी कि घटना सोमवार शाम की है।
उरला निवासी संतोष साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी पत्नी सोनी साहू को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया। इस दौरान शाम के समय अचानक सोनी साहू को तेज दर्द हुआ।
इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर पूनम सरकार आई और उसने प्रसूता की जांच की।
सांस रुकने से हुई नवजात की मौत
बताया जा रहा है कि बच्चे (CG News) का सिर बाहर निकला था, लेकिन डॉक्टर ने सर्पोटिंग स्टाफ को नहीं बुलाया। बताया जाता है कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच आपसी झगड़ा था, इसलिए डॉक्टर ने नहीं बुलाया और स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नर्स ने भी मदद नहीं की।
इसके कारण डिलीवरी में देरी हुई और बच्चा 2 घंटे तक अंदर ही फंसा रहा। इससे सांस रुकने से बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
वहीं एक और घटना सामने आई, जिसमें कुछ घंटे पहले प्रसूता की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन में डॉक्टर के देरी करने पर नवजात की मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Sri Lanka Tour Package: अपने बजट में घूमें श्रीलंका, ट्रिप में आपको लंच,ब्रेकफास्ट और डिनर समेत होटल की भी सुविधा
जगदलपुर में टीका लगाने से बच्चे की मौत
बस्तर के जगदलपुर (CG News) में टीका लगाने पर डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई है। बस्तर संभाग में बकावंड ब्लॉक के वनकोमार गांव का मामला सामने आया है।
इसमें मीनावती के डेढ़ माह के बच्चे को गारेंगा के उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर टीका लगवाया था। टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।