अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,711 हुई

ईटानगर, 31 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,711 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि त्वांग और पूर्वी सियागं में दो नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को कम से कम 11 लोग संक्रमण मुक्त हो गए और राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 16,549 हो गई।
उन्होने बताया कि स्वस्थ होने की दर 99.03 फीसदी है और राज्य में 106 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा स्नेहा नरेश
नरेश
Share This