कवर्धा में दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर: एसपी ने किया ये खुलासा, बीजापुर में भी 14 माओवादियों ने किया आत्‍मसमर्पण

Kawardha Naxal Surrender: कवर्धा में 25 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, एसपी अभिषेक पल्लव ने किया ये खुलासा

कवर्धा में दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर: एसपी ने किया ये खुलासा, बीजापुर में भी 14 माओवादियों ने किया आत्‍मसमर्पण

    हाइलाइट्स

  • कवर्धा: 2 इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

  • नक्सली भीमा पर था 15 लाख का इनाम

  • नक्सली लक्ष्मण पर था 10 लाख का इनाम

Kawardha Naxal Surrender: कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आज कवर्धा पुलिस के सामने दो इनामी नक्सलियों भीमा और लक्ष्मण मरकाम ने आत्मसमर्पण किया. भीमा पर 15 लाख का इनाम और लक्ष्मण मरकाम पर 10 लाख का इनाम था. दोनों MMC जोन के सदस्य थे.

बता दें यहां हाल ही में 13 लाख की महिला नक्सली ने सरेंडर किया था. सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित सरेंडर नक्सली मध्यप्रदेश के बालाघाट, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे सक्रिय थे. एसपी अभिषेक पल्लव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व में इस नए जानवर की दस्तक: तस्वीर सामने आने के बाद हो रही चर्चा, कौन है ये नया मेहमान

   14 नक्‍सलियों ने बीजापुर में किया आत्‍मसमर्पण 

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल विरोधी अभियान जारी है. वहीं लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्‍सलियों की घर वापसी भी कराई जा रही है. इसी अभियान के तहत 14 नक्‍सलियों ने बीजापुर में आत्‍मसमर्पण किया है.

इन माओवादियों में 1 लाख का इनामी KAMS अध्यक्ष भी शामिल है. ये सभी कई बड़ी नक्‍सली घटनाओं में शामिल थे.

बीजापुर के ऊसुर-पामेड एरिया कमेटी के 1 लाख की इनामी KAMS अध्यक्ष समेत 14 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Bijapur Naxal Surrender) किया है. इसमें 1 लाख की इनामी माओवादी नागी पोडियम सहित गंगालूर एरिया कमेटी व भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 14 माओवादियों ने सरेंडर किया है.

   137 से ज्‍यादा नक्‍सलियों का सरेंडर

इस साल अब तक 137 माओवादियों ने सरेंडर (Bijapur Naxal Surrender) किया है. ये माओवादी हत्या, फायरिंग, आगजनी, तोड़-फोड़ की घटना में शामिल थे. उक्त माओवादी पर स्‍थाई वारंट लंबित है. शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष इन्‍होंने आत्मसमर्पण हुआ है. समर्पण करने पर पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपए नकद प्रोत्साहन राशि दी गई है.

   सुकमा में 2 नक्‍स‍ली अरेस्‍ट

इधर सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 2 नक्‍सलियों (Bijapur Naxal Surrender) को अरेस्‍ट किया है. इन नक्‍सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है. यह नक्‍सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में सक्रिय थे.

इन नक्‍सलियों को पुलिस ने दुरनदरभा के जंगल से गिरफ्तार किया है. नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई पर सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक तबादले: कई CMO इधर से उधर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article