Reel कॉपी करने को लेकर भिड़ी दो लड़कियां, एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा, पुलिस की हुई एंट्री.!
रील के नशा जो न कराए सो कम है… बरेली के इस वीडियो में दो लड़कियां आपस में भिड़ गई… वजह सिर्फ इतनी सी थी कि, एक लड़की ने दूसरी के गाने पर रील बना ली थी.. उसे रील बनाना इतना महंगा पड़ा की… पहली लड़की ने सरेआम उसकी कुटाई कर दी.. इस पूरे मामले में पुलिस की भी एंट्री हुई है.. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बरेली पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है..