एर्णाकुलम के औद्योगिक क्षेत्र में आग से दो फैक्टरी खाक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

कोच्चि, 17 जनवरी (भाषा) एक औद्योगिक क्षेत्र में स्पिरिट से थिनर और पॉलिश जैसे उत्पाद बनाने वाली दो फैक्टरी जलकर खाक हो गई। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी।
उन्होंने कहा कि शनिवार की मध्य रात्रि को लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ है। एर्णाकुलम एवं आसपास के जिलों के 25 स्टेशनों के अग्निशमन एवं बचावकर्मियों ने रविवार की सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पाया।
आग लगने के समय फैक्टरी के अंदर मजदूर नहीं थे क्योंकि इन इकाइयों में रात्रि पहर में काम नहीं होता है।
एर्णाकुलम जिले में एदयार औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित एक अन्य इकाई आग के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी।
अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि करीब 100 कर्मियों के प्रयासों के कारण बड़ा विस्फोट होने से बच गया। एक फैक्टरी के भूमिगत भंडार गृह में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।
नजदीकी एलूर अग्निशमन एवं बचाव स्टेशन के अधिकारी टी. बी. रामकृष्णन ने पीटीआई से कहा कि अगर ज्वनलशील पदार्थ आग पकड़ लेते तो बड़ा विस्फोट हो सकता था।
भाषा नीरज नीरज पवनेश
पवनेश