Dog Owner Leone Galler : जिंदगी हो तो इन कुत्तों जैसी, देखों इनके ठाठ!

जिंदगी हो तो इन कुत्तों जैसी, देखों इनके ठाठ! two dogs who wear clothes worth millions and drink only bottled water vkj

Dog Owner Leone Galler : जिंदगी हो तो इन कुत्तों जैसी, देखों इनके ठाठ!

Dog Owner Leone Galler : आज के समय में इंसानों के साथ रहने वाले जानवरों में गाय के बाद अगर कोई जानवर होता है तो वह कुत्ता है। इंसानों का कुत्तों से प्यार किसी से छिपा नहीं है। आज कल तो बड़े शहरों में कुत्तों को महंगी से मंहगी कारों में घूमता देखा जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि कुत्ते लाखों के कपड़े पहनते हो और बोतलबंद मिनरल पानी पीते हों। नहीं ना, तो आज हम उन दो प्यारे पेट्स के बारे में बताने जा रहे है।

ब्रिटिश डॉग ओनर लियोन गैलर के पास दो डॉग्स है। जिनको वह स्पेशल ट्रीटमेंट देते है। लियोन गैलर के दोनों कुत्तों के ऐसे ठाठ है कि वह सिर्फ बोतलबंद मिनरल वॉटर पानी पीते है। इतना ही नहीं वह लाखों के महंगे कपड़े और कबाब खाते है। इन दोंनों कुत्तों के नाम रोमियो और रेगी है। दोनों कुत्तों के पास कई लाखों रूपये के डिज़ाइनर कपड़ों की पूरी रेंज है। दोनों डॉग्स अपनी मालकिन के साथ केंट में रहते हैं।

ऐसे ठाठ है डॉग्स के!

मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार लियोन गैलर को दोनों डॉग्स को महंगे कपड़े पहनाने का आइडिया एक टीवी शो से आया था। जिसके बाद लियोन और उनके पति स्टीव ने दोनों डॉग्स के लिए कपड़ों की शॉपिंग की और आज भी करते है। खास बात यह है कि दोनों कुत्ते एक जेसे कपड़े पहनते है। रिपोर्ट के अनुसार लियोन का कहना है कि वह अपने दोनों डॉग्स पर लाखों रूपये खर्च करती है। वह दोनों को जींस और जंपर में सजाती है। लियोन के अनुसार उन्होंने रेगी जो काले रंग का है, उसे 6 साल पहले गोद लिया था, जबकि रोमियो को एक साल पहले लाई थी। लियोन का कहना है कि वह दोनों कुत्तों को अपना बच्चा मानती है।

डॉग्स के इंस्टाग्राम पेज पर 14 हजार फॉलोअर्स

लियोन और उनके पति स्वीट के साथ दोनों डॉग्स होटल ट्रिप्स पर भी जाते हैं। उन्होंने दोनों कुत्तों के लिए लिविंग रूम बनाया है, जिसमें उनके महंगे कपड़ों को डिस्प्ले में दोनों डॉग्स का अपना इंस्टाग्राम पेज भी है, जिसमें 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article