छत्‍तीसगढ़ में जानलेवा तंत्र साधना: सक्‍ती में दो सगे भाइयों की बंद कमरे में मौत, 2 बेहोश, दो की दिमागी हालत बिगड़ी

Tantra Sadhana in Sakti: सक्‍ती में दो सगे भाइयों की बंद कमरे में मौत, 2 बेहोश, दो की दिमागी हालत बिगड़ी, गांव में डर का माहौल

Tantra Sadhana in Sakti

Tantra Sadhana in Sakti

Tantra Sadhana in Sakti: छत्‍तीसगढ़ के सक्‍ती जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सप्‍ताह तक एक कमरे में छह लोग साधना कर रहे थे। ये सभी सात दिनों तक बंद कमरे में ही रहे। इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं दो लोग बेहोश हो गए। इसके अलावा दो लोग ऐसे हैं, जिनकी दिमागी हालत बिगड़ गई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847103634862981597

सक्‍ती में बाराद्वार थाना क्षेत्र तांदुलडीह (Tantra Sadhana in Sakti) में 7 दिनों से बंद कमरे में 6 लोग साधना कर रहे थे। इस दौरान 2 की मौत हो गई। 2 बेहोश, 2 की दिमागी हालत बिगड़ गई है। बंद कमरे में इन्‍होंने उज्‍जैन के बाबा की फोटो रखी थी, उसके सामने बैठकर साधना कर रहे थे। तभी अचानक से सबकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई।

सभी को अस्‍पताल में कराया भर्ती

अचानक से सभी छह लोगों की तबीयत (Tantra Sadhana in Sakti) बिगड़ने लगी। जिन्‍हें परिजनों ने अस्‍पताल में भर्ती कराया। इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं दो बेहोश हो गए हैं। इसके अलावा दो लोगों की मानसिक हालत बिगड़ गई। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीण एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से डरे हुए हैं।

जांच कर रही पुलिस

इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस (Tantra Sadhana in Sakti) ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहराकोट के आश्रित गांव तांदुलडीह में पुलिस लोगों से पूछताछ भी करेगी। फिलहाल शव का पीएम कराकर पंचनामा बनाया और परिजनों को सौंप दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग नगर निगम में बैठकर शराब पीते पकड़ाए अधिकारी, पूर्व पार्षद के साथ छलका रहे जाम, देखें वायरल वीडियो

अमीर बनने की लालसा ने ले ली जान

जानकारी मिली है कि जो छह लोग तंत्र साधना (Tantra Sadhana in Sakti) कर रहे थे। वे जल्‍दी से अमीर बनना चाहते थे। तंत्र विद्या सीखकर कम समय में अधिक से अधिक धन कमाना चाहते थे। घर में खूब धन आए, इसके लिए वे तंत्र साधना कर रहे थे। बंद कमरे में तंत्र साधना करने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। ये लोग समझ ही नहीं पाए कि क्‍या हुआ। इसके बाद दो लोग बेहोश हो गए। वहीं दो लोगों की दिमागी हालत बिगड़ गई।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा: सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article