Mothers Day Art Gallery: Bhopal का अद्भुत फोटोग्राफी एग्जीबिशन, पहले नंबर पर रही पोर्ट्रेट कैटेगरी

Mothers Day Art Gallery: भोपाल के रविंद्र भवन में ललिता आर्ट गैलरी में दो दिवसीय फोटोग्राफी एग्जीबिशन आयोजित किया गया।

Mothers Day Art Gallery: Bhopal का अद्भुत फोटोग्राफी एग्जीबिशन, पहले नंबर पर रही पोर्ट्रेट कैटेगरी

Mothers Day Art Gallery: भोपाल के रविंद्र भवन में मदर्स डे बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया गया। यहां पर ललिता आर्ट गैलरी में दो दिवसीय फोटोग्राफी एग्जीबिशन आयोजित किया गया। इस दौरान मातृत्व की भावना को संग्रहित कर और यादगार पलों को खूबसूरत यादों के साथ प्रस्तुत किया गया।

इन खूबसूरत पलों को डॉ.प्रिया भावे चित्तावार और वरुण नामदेव ने फोटोग्राफी लैंस कैमरे में कैद किया था। उन्हीं अलौकिक भावनाओं को फोटोग्राफी प्रदर्शनी के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया।

इस दौरान अलग-अलग शहरों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पहले स्थान पर रही पोर्ट्रेट कैटेगरी

publive-image

इस फोटोग्राफी एग्जीबिशन को सात कैटेगरी में रखा गया, जिसमें प्रथम स्थान अफजल खान की विभिन्न कैटेगरी यानि कि पोर्ट्रेट कैटेगरी को मिला।

प्रेगनेंसी कैटेगरी को मिला दूसरा स्थान

publive-image

ये फोटोग्राफी एग्जीबिशन ललिता आर्ट गैलरी में 11 और 12 मई को आयोजित किया गया। 11 मई को शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक आयोजित किया गया। वहीं, 12 मई को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक चला। इस दौरान दूसरे नंबर पर प्रितेश पटेल की प्रेगनेंसी कैटेगरी की फोटो रही।

पोस्ट डिलीवरी कैटेगरी को तीसरा नंबर

publive-image

फोटो प्रदर्शनी में पोस्ट डिलीवरी कैटेगरी के विजेता प्रकाश हेतवालनी रहे।

चौथे स्थान पर इंडोर्स कैटेगरी 

publive-image

इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट निर्मला शर्मा और मीता वाधवा रहीं। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर शिवानी गोस, स्पेशल गेस्ट नीलीमा कुलकर्णी और सविता नामदेव रहीं।

बेहद खूबसूरत तस्वीरों का प्रदर्शन

publive-image

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में आउटडोर्स कैटेगरी (कौशिक दत्ता), पैटलवर कैटेगरी (प्रकाश हेतवालानी),वर्ड लाइफ नेचर कैटेगरी (क्षितिज पटले) में सभी विजेताओ को पुरुस्कार वितरित किए गए।

publive-image

इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी में सभी कलकत्ता,गुजरात,भोपाल, बंगलादेश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

publive-image

publive-image

प्रदर्शनी में जूरी सदस्यों राजा मवाल और अनुराग दुबे ने सात कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया।

ये भी पढ़ें: Sunny Leone Birthday: आज 43वां जन्मदिन मना रहीं सनी लियोनी, जानें क्या रहा लाइफ का टर्निंग पॉइंट?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article