बिहार के सीमावर्ती हंटरगंज में हथियारों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

चतरा, 30 दिसंबर (भाषा) बिहार की सीमा से लगे हंटरगंज में झारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो अंतरराज्यीय अपराधियों को हथियारों के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार अपराधियों से दस देसी बम, एक पिस्तौल, दो कारतूस, तीन मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज का कुंदन कुमार (22) एवं मनोज चौधरी (25 ) शामिल हैं। मनोज बिहार में गया जिले का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार कुंदन कुमार हंटरगंज जिला परिषद सदस्य जयराम भुंइया का भतीजा बताया गया है। कुंदन पिछले सात वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।
भाषा, इन्दु अविनाश
अविनाश