IPL 2021 MI vs CSK: दो चैंपियन टीमों की टक्कर आज, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

मुंबई। IPL में आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। 14वें सीजन का यह 27वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान पर ये दोनों टीमें 7 साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां दोनों के बीच एक ही मैच (2013) खेला गया, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 48 रन से हराया था। मुंबई टीम हमेशा ही चेन्नई पर भारी रही है। MI के खिलाफ पिछले 6 मैच में CSK टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। यह जीत पिछले मुकाबले में ही मिली थी।
👉 Death bowling on point for #MI ✅
👉 CSK on a 5-match winning streak 🏏⚔️ #MIvCSK promises to be a thrilling Saturday night encounter. Read why 👇#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021https://t.co/qdlLaUA1Kf
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2021
रोहित ने 5 और धोनी ने 3 बार अपनी-अपनी टीम को खिताब जिताया
भले ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीज़न में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद चेन्नई ने इस सीज़न के छह मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि मुंबई की टीम छह मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है। हालांकि, दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, ऐसे में दोनों पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ मैदान में उतरेंगी।
The marching feet, eyes like steal and the gaze is long 🎶
All set for the game tonight!
Whistle poda ready ah? 🥳#MIvCSK #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/xRCtFCyVhf— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021
पिच रिपोर्ट
वैसे तो दिल्ली की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इस सीज़न में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद साबित हो रही है। पिछले मैच में भी पिच बिल्कुल सपाट थी. ऐसे में एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ओस यहां भी अहम साबित होगी, ऐसे में टॉ, जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी/ इमरान ताहिर।
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।