Murder Case News: अमेरिका में भारतीय मूल के दो भाइयों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी जोबनप्रीत सिंह ने पोर्टलैंड सिटी में स्थित एक मॉल में दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस ने मरने वालों की पहचान नहीं बताई है.

Murder Case News: अमेरिका में भारतीय मूल के दो भाइयों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Murder Case News: अमेरिका के ओरेगॉन में भारतीय मूल के दो भाइयों की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर भी भारतीय मूल का ही है. यह जानकारी पुलिस और मीडिया में आयी खबरों से मिली है. ‘केजीडब्ल्यू’ न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक, घटना बुधवार की है.

आरोपी जोबनप्रीत सिंह ने पोर्टलैंड सिटी में स्थित एक मॉल में दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस ने मरने वालों की पहचान नहीं बताई है. हालांकि, मॉल में तम्बाकू की दुकान चलाने वाले कमल सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि मरने वाले दोनों भाई थे. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जोबनप्रीत को मौके से पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.

मॉल में काम करने वाले तनुस एलन ने बताया कि उसे तीखी बहस और एक-दूसरे पर चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. उसने कहा, “अचानक मैंने गोली चलने की आवाज सुनी और जब मैंने उस तरफ देखा तो दो लोग नीचे गिरे पड़े थे.” खबर के मुताबिक, शहर में इस साल अभी तक 30 लोगों की हत्या हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 35 लोगों की हत्या हुई थी.

ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article