CG News: जमीन विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों की हत्या की, 5 गिरफ्तार

CG News: जमीन विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों की हत्या की, 9 FIR-5 गिरफ्तार

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से खूनी संघर्ष का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें जमीन विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया और दो भाइयों को पहले लाठी-डंडों से मारा, फिर उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा (CG News) है।

जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में थी रंजिश

बता दें कि ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के सात बेटे – भागबली, वकील, केजू, गाखन, रामबली, कौशल, और नरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। दो गुटों में बंटे परिवार के इन भाइयों में आपसी रंजिश पहले से ही गहरी थी। 25 अगस्त को, जब भागबली पाटले और वकील पाटले अपने खेत में काम कर रहे थे, तब उनके विरोधी गुट के भाइयों ने उन पर जानलेवा हमला कर (CG News) दिया।

भाई ने अपने दो भाइयों को ट्रैक्टर से कुचला

पुलिस ने बताया कि घटना के दिन आरोपी केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, और उनके परिवार के अन्य सदस्य लाठी-डंडों से लैस होकर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही भागबली, वकील, और कौशल पाटले खेत से निकलकर सड़क पर आए, घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान केजू पाटले ने अपना ट्रैक्टर भागबली और वकील पाटले के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो (CG News) गई।

पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में घेराबंदी कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा, रजनी, मिनाक्षी, और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। गंभीर रूप से घायल कौशल पाटले और वकील की पत्नी संतोषी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कुल 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, और घातक हथियारों से बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया (CG News) है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरपंच दोस्त की चाकू से हत्या, पोस्टमैन बोला- पत्नी पर बुरी नजर डाल रहा था, इसलिए मार दिया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article