नोएडा, एक जनवरी (भाषा) थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों ने सेक्टर-98 के पास से कृष्ण देव शाह तथा संजय कुमार नामक लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। तोमर के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे काफी दिनों से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त थे। ये लोग पान की दुकान चलाने की आड़ में गाजा बेचते थे।भाषा सं.
मानसीमानसी