Twitter Update : ELON MUSK के Twitter पर अब मिलेगा इंस्टग्राम जैसा फीचर्स

Twitter Update : लगातार साल भर से विवादों में चल रहा Twitter एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। Twitter पर अब मिलेगा इंस्टग्राम जैसा फीचर्स

Twitter Update : ELON MUSK के Twitter पर अब मिलेगा इंस्टग्राम जैसा फीचर्स

Twitter Update : लगातार साल भर से विवादों में चल रहा Twitter एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। ट्विटर जल्द ही पेटा के इंस्टाग्राम जैसी फीचर्स देने की तैयारि कर रहा है।  जिसके वजह से एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हाँ जल्द ही Twitter पर इंस्ट्राग्राम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है। बता दें Twitter में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जबसे ट्विटर पर विश्व के जाने-माने बिजनेस मैन ELON MUSK का कण्ट्रोल हुआ है।

क्या है Twitter का नया फीचर

ट्विटर में नए फीचर के रूप में हाइलाइट फीचर को लाया गया है ,जो यूज़र्स को अपने पसंदीदा ट्वीट्स को एक अलग से टैब में रखने की अनुमति देगा। इससे पहले यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट्स को pinned करके रखते थे, जो प्रोफाइल में सबसे ऊपर दीखता था। अब इस फीचर्स के जरिये यूजर्स अपने पसंदीदा को सेपरेट एक अलग जगह रख सकेंगे।

मालिक बनते किये थे कई अहम बदलाव

अपने अलग मिजाज से विश्व भर में चर्चित ELON MUSK को कौन नहीं जानता है,TESLA, SPACE X की आपार सफलता के बाद जब मस्क ने ट्विटर को अपने हाथ में लिया। तबसे ट्विटर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है, बता दें ट्विटर के मालिक बनते ही ELON MUSK ने कई बड़े बदलाव करना शुरू कर दिए थे, जैसे blue tick के लिए सब्सक्रिप्शन, छोटे ट्वीट्स के जगह और भी लम्बे ट्वीट्स किये जा सकते हैं।

SMART TV के लिए जल्द ही ट्विटर ऐप

कुछ दिनों पहले ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कंफर्म किया है कि कंपनी स्मार्ट टीवी के लिए ऐप बनाने का काम कर रही है। जिसका मकसद क्रिएटर और कॉमर्स पार्टनरशिप के जरिये अपने बिजनेस को बढ़ावा देना है।

STORY BY - आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें: WhatsApp Silence Unknown Callers :वॉट्सऐप का यह नया फीचर्स स्पैम कॉल की कर देगा छुट्टी

UPSSSC Admit Card: पांच साल का इन्तेजार हुआ खत्म, UPSSSC ने जारी किया VDO 2018 का एडमिट कार्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article