Twitter Tick Mark Color : सिर्फ ब्लू ही नहीं अब ग्रे और गोल्ड में होगा ट्विटर टिक मार्क ! 2 दिसंबर को मस्क करेगें लॉन्च

Twitter Tick Mark Color : सिर्फ ब्लू ही नहीं अब ग्रे और गोल्ड में होगा ट्विटर टिक मार्क ! 2 दिसंबर को मस्क करेगें लॉन्च

नई दिल्ली। जैसा कि आप जानते है ट्वीटर इन दिनों अपने बदलाव और नए मालिक एलन मस्क के फैसलों से चर्चा में है तो वहीं पर जल्द ही आपको एक और नया बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। जहां पर ब्लू टिक की जगह अब आपको ग्रे या गोल्ड रंग देखने के लिए मिल सकते है।

2 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च

आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकारों के लिए ग्रे चेक, सेलिब्रिटी या अन्य व्यक्तियों के लिए नीला चेक होगा. मस्क ने कहा कि चेक एक्टिव होने से पहले सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा। माना जा रहा है कि, ट्विटर अगले शुक्रवार यानी 2 दिसंबर को अपनी ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन फीचर को संभावित रूप से लॉन्च कर सकता है।

जाने ब्लू टिक से क्या मिलेगी सुविधाएं

एलन मस्‍क ने कहा था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं मिलेंगी. इनमें यूजर्स को रिप्‍लाई और सर्चिंग में प्राथमिकता दी जाएगी. इस फीचर के जरिए स्‍पैम और बॉट अकाउंट को खत्‍म करने में आसानी होगी.यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा दी जाएगी. इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article