Twitter Suspended Koo Account: ट्विटर के मालिक एलन मस्क जहां पर अधिग्रहण के बाद से नए-नए नियम लेकर आ रहे है वहीं पर मीडिया संस्थानों के पत्रकारों के ट्वीटर अकाउंट्स को सस्पेंड करने के बाद अब हाल ही में ट्वीटर ने भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर हैंडल @kooeminence को हटाया है।
कू के सह संस्थापक का बयान सामने
इसे लेकर Koo के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने ट्विटर के इस कदम की कड़ी आलोचना की है. मयंक ने एलन मस्क पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले मास्टोडन के खाते को प्रतिबंधित किया गया. मास्टोडन को असुरक्षित बताकर बैन किया गया. अब कू के अकाउंट को बैन कर दिया गया.” उन्होंने कहा, “मेरा मतलब गंभीरता से है. आदमी को कितना अधिक नियंत्रण चाहिए?”
पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंशन उठा था सवाल
आपको बताते चलें कि, बीते दिन मस्क ने सीएनएन, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द इंडिपेंडेंट सहित कई नामी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। जिसे लेकर उठ कगे सवालों का जवाब देते हुए मस्क ने कहा था कि, “पत्रकारों पर भी वही नियम लागू होते हैं जो बाकी सभी पर होते हैं. ये लोग मेरी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे. ये मूल रूप से हत्या से संबंधित ट्विटर के प्राइवेसी रूल्स का सीधा उल्लंघन है.” इससे पहले मस्क ने अपने निजी प्लेन की लोकेशन ट्रैक करने वाले @ElonJet अकाउंट को सस्पेंड करते हुए कहा था कि यूजर्स को फ्री स्पीच की अनुमति देता है। बताया जा रहा है ट्विटर के मालिक की इस करतूत पर संयुक्त राष्ट्र के महासिचव एंटोनियो गुटेरेस ने निंदा करते हुए कहा कि, पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को मनमाने ठंग से बैन किया जा रहा है जो कि अभिव्यक्ति की आजादी के लिए बहुत ही खतरनाक है।