Twitter Filed on Elon Musk: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ट्वीटर डील से मुकर रहे एलन मस्क को ट्विवर कंपनी ने हाथों हाथ लिया है जहां पर एलन मस्क के खिलाफ 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द करने पर मुकदमा दायर किया है।
9 जुलाई को किया था रद्द करने का फैसला
आपको बताते चलें कि, बीते शनिवार यानि की 9 जुलाई को एलन मस्क ने ट्विटर डील को कैंसिल करने का फैसला किया था जिसके बाद यह भी कहा था कि, सोशल मीडिया कंपनी ने नकली और स्पैम अकाउंट्स की जानकारी, मांगने पर भी शेयर नहीं की इसलिए वे आगे डील जारी नहीं रख पाएंगे।