Twitter NOT Free: यूजर्स को एलन मस्क ने दिया झटका, अब ट्विटर यूज करने के भी चुकाने पड़ेगे इतने रूपए.....

एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को यूज करने के लिए अब कीमत भी चुकानी होगी।

Twitter NOT Free:  यूजर्स को एलन मस्क ने दिया झटका, अब ट्विटर यूज करने के भी चुकाने पड़ेगे इतने रूपए.....

Twitter: टेक्नोलॉजी की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को यूज करने के लिए अब कीमत भी चुकानी होगी। यह फैसला हाल ही में एलन मस्‍क (Elon Musk) ने की है। जिसके साथ ही बताया कि, ट्वीटर पर कैजुअल यूजरों के लिए हमेशा फ्री रखा जाएगा।

एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए कहा-

आपको बताते चलें कि, बीते दिन पहले जहां पर ट्वीटर के आधिकारिक होल्डर एलन मस्क बन गए है। वहीं पर ट्वीटर को अपने हाथों में लेने के बाद मस्क ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसमें ट्वीट के जरिए कहा कि, कमर्शियल और गवर्नमेंट यूजरों को इसके लिए कुछ कीमत चुकानी पड़ सकती है। जिसमें कहा गया कि, ट्विटर हमेशा कैजुअल यूजरों के लिए मुफ्त बना रहेगा। लेकिन, कमर्शियल और गवर्नमेंट यूजरों को इसकी थोड़ी सी कीमत देनी पड़ सकती है। उन्‍होंने फ्रीमैसन्‍स का जिक्र करते हुए कहा क‍ि आखिरकार उसका पतन अपनी शानदार सेवाओं को लगभग कुछ न लेने के कारण हुआ था।

44 अरब डॉलर में था खरीदा 

आपको बताते चलें कि, हाल ही में ट्वीटर को मस्‍क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। वही पर खबर यह भी आ रही है कि, कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजय गाड्डे को हटाया भी जा सकता है। कंपनी की बागडोर को हाथ में लेते ही एलन मस्‍क ने फ्री स्‍पीच की बात कही थी। इसके अलावा नए बदलाव किए जाने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article