Twitter New System: क्या यूट्यूब से बेहतर होगा ट्विटर का नया सिस्टम ! कमाई में छोड़ेगा पीछे, क्या कहते है मस्क

Twitter New System: क्या यूट्यूब से बेहतर होगा ट्विटर का नया सिस्टम ! कमाई में छोड़ेगा पीछे, क्या कहते है मस्क

Twitter New System: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कमाई के मामले में ट्विटर ( Twitter), यूट्यूब को भी पीछे छोड़ सकता है जी हां कंपनी के नए एलन मस्क ने एक बड़ा बदलाव किया है जिसके साथ ही नई पॉलिसी के आने के बाद लोगों को तगड़ी कमाई करने के मौके मिलेगे।

जानिए मस्क ने क्या लिया था फैसला

आपको बताते चलें कि, मस्क के मुताबिक ट्विटर 'एक हाथ दो, एक हाथ लो' वाले फॉर्मूले पर अब काम करेगा. इसका मतलब यह कि आप Twitter के जरिए कमाई भी कर सकते हैं, बताया जा रहा है कि, Twitter कंटेंट पब्लिशर्स जैसे न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या फिर इन्फ्लूएंशर्स के कंटेंट या फिर वीडियो से होने वाली कमाई पर रेवेन्यू साझा करेगा। बता दे कि, एलन मस्क अब ट्विटर यूजर्स से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं. मस्क ने ट्विटर खाते पर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये वसूलने की बात कहकर एक और मुद्दा छेड़ दिया है।

जानें क्या है ट्विटर की नई पॉलिसी

आपको बताते चलें कि, नई पॉलिसी में कई सारे बदलाव किए गए है जहां पर-

ब्लू टिक यूजर्स के रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता
- पोस्ट किया जा सकेगा लंबे वीडियो और ऑडियो
- टेक्स्ट पोस्ट करने की वर्ड लिमिट में हो सकता है इजाफा
- न्यूज चैनल और कंटेंट क्रिएटर प्लेटफॉर्म के पास कमाई का मौका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article