Twitter Navigation Feature: जनवरी में आने वाला है ट्वीटर का नया फीचर ! अब रिकमेंडेड ट्वीट हो जाएगे आगे-पीछे स्विच

Twitter Navigation Feature: जनवरी में आने वाला है ट्वीटर का नया फीचर ! अब रिकमेंडेड ट्वीट हो जाएगे आगे-पीछे स्विच

Twitter Navigation Feature: दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर आए दिन बदलाव होते रहते है जिसे लेकर मालिक एलन मस्क नए फीचर लेकर आते है ऐसे ही मस्क ने आज साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को नए फीचर नेविगेशन फीचर की जानकारी दी है जिसे ट्वीटर पर यूजर्स जनवरी में देख पाएगे।

जानिए मस्क ने क्या दी जानकारी

यहां पर ट्वीट के जरिए एलन मस्क ने नए नेविगेशन फीचर की जानकारी दी है जिसके ट्वीट में लिखा कि, “नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें.”यहां पर यह नया फीचर आपको क्रोनोलॉजिकल टाइमलाइन के बीच स्वैप करने की इजाजत देता है, जो लेटेस्ट ट्वीट दिखाता है. इसके अलावा होम टाइमलाइन भी जो स्टार आइकन पर टैप करने पर रिकमेंडेड ट्वीट दिखाता है। इसके अलावा आगे और पीछे स्विच करना अच्छा है. जैसा कि हम ट्विटर AI में सुधार करते हैं, रिकमेंडेड ट्वीट, लिस्ट और टॉपिक शानदार हो जाएंगे.”लिस्ट के बीच स्वाइप करने के बारे में क्या? मौजूदा समय में मोबाइल ऐप पर यह सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है।

यह फीचर भी ट्वीटर पर किया एड

यहां पर आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, एलन मस्क अपने नए बदलावों से चर्चा में रहते है जिसे लेकर एक और नया फीचर आने वाला है जिसमें ट्विटर पर जल्द व्यू काउंट फीचर रिलीज किया जाएगा. यूजर्स चाहें तो इसे चालू या बंद भी कर सकते हैं. इससे यूजर्स को पता चलता है कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article