Twitter Layoff: नौकरी बचाने के लिए ऑफिस में सो रहे कर्मचारी ! 12 घंटे 7 दिन का काम करने का खौफ, जानें क्या मस्क की प्लानिंग

Twitter Layoff: नौकरी बचाने के लिए ऑफिस में सो रहे कर्मचारी ! 12 घंटे 7 दिन का काम करने का खौफ, जानें क्या मस्क की प्लानिंग

Twitter Layoff: सोशल मीडिया का पॉपुलर ब्रांड ट्विटर इन दिनों चर्चा में चल रहा है जहां पर नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के कंपनी संभालते ही नए बदलाव होने लगे है तो वही पर कर्मचारियों में नौकरी जाने का भय इन दिनों बना हुआ है। हाल ही में एक कर्मचारी ने ऑफिस में फर्श पर सोती एक महिला कर्मचारी की फोटो ट्विट की है जिसे देखने पर लग रहा है कि, छंटनी को लेकर कर्मचारी परेशान है।

क्या है माजरा

आपको बताते चलें कि, ट्विटर स्पेस के प्रोडक्ट मैनेजर इवान जोन्स ने कार्यालय के फर्श पर सो रहीं अपनी बॉस की एक फोटो ट्वीट की है. फोटो में ट्विटर पर प्रोडक्ट मैनेजमेंट की निदेशक एस्तेर क्रॉफर्ड को स्लीपिंग बैग में लपेटा हुआ सोता हुआ दिखाया गया है. इवान जोन्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, जब आपको ट्विटर पर अपने बॉस से कुछ चाहिए. क्रॉफर्ड ने फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा: "जब आपकी टीम चौबीसों घंटे काम कर रही हो, तो कभी-कभी आप #SleepWhereYouWork." तस्वीर को लेकर बताया जा रहा है कि, यह तस्वीर कब और कहां की है, यह स्पष्ट नहीं है।

बहुत टाइट हो सकती है नई गाइडलाइन

आपको बताते चलें कि, ट्विटर पर कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं क्योंकि मस्क ने प्रमुख प्रोजेक्ट पर सख्त समय सीमा तय की है। जिसके मुताबिक अपडेट सामने आ रही है कि, ट्विटर पर मैनेजरों को मस्क की डेडलाइन को पूरा करने के लिए सप्ताह में सात दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये निर्देश ओवरटाइम वेतन, टाइम-ऑफ या नौकरी की सुरक्षा की चर्चा के बिना दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article