Twitter BBC Labeled Controversy: जब मस्क ने बीबीसी को कह दिया सरकारी मीडिया ! जानें फिर क्या हुआ

जहां पर ट्वीटर ब्लू टिक हो या फिर ट्वीटर का आइकॉन कभी भी बदला हुआ नजर आता ही है। ऐसे में ट्वीटर का विरोध अब बीबीसी ने भी जताया है जहां पर ट्वीटर के लेबल को लेकर बवाल मचा है।

Twitter BBC Labeled Controversy: जब मस्क ने बीबीसी को कह दिया सरकारी मीडिया ! जानें फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। Twitter BBC Labeled Controversy ट्वीटर के मालिक एलन मस्क का कारनामा कभी भी सामने आ ही जाता है जहां पर ट्वीटर ब्लू टिक हो या फिर ट्वीटर का आइकॉन कभी भी बदला हुआ नजर आता ही है। ऐसे में ट्वीटर का विरोध अब बीबीसी ने भी जताया है जहां पर ट्वीटर के लेबल को लेकर बवाल मचा है।

ट्वीटर ने बीबीसी को बताया ये

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर ने ब्रॉडकास्टर बीबीसी के ट्वीटर लेबल पर "सरकार द्वारा वित्तपोषित मीडिया" (Government funded media) संगठन के रूप में लिखकर बीबीसी को गोल्ड टिक कर दिया,  जिसे देखने पर बीबीसी ने बवाल मचाया है। इसे लेकर मस्क ने कहा कि, ''हमें संपादकीय प्रभाव पर और अधिक काम करने की  आवश्यकता है, क्योंकि यह बहुत अलग होता है। मैं वास्तव में नहीं सोचता कि बीबीसी किसी अन्य सरकारी वित्तपोषित मीडिया की तरह पक्षपाती है, लेकिन यह एकदम नहीं है, यह दावा करना बीबीसी की मूर्खता है।'' मस्क ने कहा कि इस मामले में मामूली सरकारी प्रभाव कहना सटीक होगा।

Image

जानिए बीबीसी ने क्या कही बात

यहां पर इस बदलाव को लेकर बीबीसी का कहना है कि, वो गोल्ड टिक (BBC Gold Tick) को लेकर ट्विटर से बात कर रही है और इसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा। मीडिया कंपनी ने कहा कि हम स्वतंत्र है और हमेशा से रहे हैं।

Twitter से क्यों बना Twitter

यहां पर बीबीसी कंट्रोवर्सी के बाद एक औऱ बदलाव हो गया है जहां पर टिटर (titter) नाम बहुत वायरल हो रहा है, क्योंकि ट्विटर के मुख्यालय भवन का नाम अब यह हो गया है। वहीं, इसपर स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ ने खुद प्रतिक्रिया दी है। बताया जा रहा है कि,Twitterati ने देखा कि उसके मुख्यालय की इमारत के बाहर ‘Twitter’ साइन में ‘w’ गायब है। जैसे ही यह वायरल हुआ, लोगों को आश्चर्य होने लगा कि क्या एलन मस्क ने अब ट्विटर का नाम बदल दिया है। क्या टिटर कर दिया गया है? इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई मीम्स और प्रतिक्रियाओं की भी बाढ़ आ गई।अब, सभी अटकलों को विराम देते हुए, एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘w’ को पृष्ठभूमि के समान रंग दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article