Twitter in India : फिर चर्चा में आए ट्वीटर के नए मालिक का बयान, भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

Twitter in India : फिर चर्चा में आए ट्वीटर के नए मालिक का बयान, भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

न्यूयॉर्क।  Twitter in India इन दिनों ट्वीटर चर्चा में चल रहा है वहीं पर नए मालिक एलन मस्क नए-नए बदलाव कर रहे है, इसे लेकर ही अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि भारत तथा कई अन्य देशों में ट्विटर ‘‘बहुत धीमा’’ है।

जाने ट्वीट में क्या कही बात

ट्विटर के नए मालिक मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘भारत, इंडोनेशिया तथा कई अन्य देशों में ट्विटर बहुत धीमा है। यह सच्चाई है न कि कोई ‘दावा।’ होमलाइन पर ट्वीट को रिफ्रेश करने में 10 से 15 सेकंड लगना आम है। कई बार यह काम ही नहीं करता है खासतौर से एंड्रॉयड फोन पर। एकमात्र सवाल यही है कि बैंडविद/ऐप के कारण कितनी देरी हो रही है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमा होने के लिए माफी मांगना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article