वॉशिंगटन। ट्विटर के पर्सनल डेटा स्टोर से यूजर्स का डेटा चोरी हो गया है। इसकी जानकारी खुद हैकर्स ने दी है। बताय गया है कि करीब करीब 40 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी किया गया है। वहीं हैकर ने डेटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए रख दिया है। जिन लोगों का डेटा चोरी हुआ, उनमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, सुंदर पिचई के साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं।
इनके साथ ही अन्य कई हाई-प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स के डेटा भी चोरी किया गया है। यह खुलासा एक इजराइली साइबर इंटेलीजेंस कंपनी हडसन रॉक ने एक रिपोर्ट में किया है। दावा किया गया हैकि डार्क वेब पर बेचे जा रहे डेटा में यूजर्स का ई-मेल, नाम, यूजरनेम, फॉलोअर्स और कुछ मामलों में फोन नंबर भी शामिल हैं। अब यह जानकारी सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों के डेटा को लेकर परेशानी बढ़ गई है।
वहीं 40 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी होने का मामले में इसे ट्विटर पर बड़ा साइबर अटैक माना जाना जा रहा है। हाई प्रोफाइल लोगों के साथ ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)की भी जानकारी में सेंध लगा दी गई है। वहीं हैकर्स ने कहा है कि “यदि ट्विटर या एलन मस्क इस पोस्ट को पढ़ रहे हों तो 40 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक होने पर जुर्माने के बारे में सोचें। जुर्माने से बचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है कि आप इस डाटा को खरीद लें।